सरायकेला.
कोल्हान विश्वविद्यालय अंर्तगत अंतर कॉलेज दो दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र दुगनी में हुआ. प्रतियोगिता की मेजबानी काशी साहू महाविद्यालय द्वारा किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन केयू के कुलसचिव डॉ परशुराम सियाल ने किया. उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए जिला एवं राज्य का नाम रोशन करने की बात कही. उन्होंने दुगनी प्रशिक्षण केंद्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस केंद्र से कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज निकले हैं. उन्होंने कहा कि आप लक्ष्य के साथ खेलें सफलता जरूर मिलेगी. जिला तीरंदाजी संगठन के सचिव सुमंतो मोहंती भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. स्वागत भाषण काशी साहू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कृष्णा प्यारे द्वारा किया गया. प्रतियोगिता में केयू के 14 कॉलेजों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के आयोजन में दुगनी प्रशिक्षण केंद्र के मुख्य प्रशिक्षक बीएस राव एवं सहायक प्रशिक्षक सुमित मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

