18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News HLM TROPHY : केके ब्रदर्स सोनाहातू का एचएलएम ट्रॉफी पर कब्जा

सामाजिक संस्था “जनसेवा ही लक्ष्य” की ओर से चांडिल प्रखंड के धातकीडीह फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय एचएलएम ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता सीजन-04 का समापन मंगलवार को हुआ

चांडिल. सामाजिक संस्था “जनसेवा ही लक्ष्य” की ओर से चांडिल प्रखंड के धातकीडीह फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय एचएलएम ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता सीजन-04 का समापन मंगलवार को हुआ. मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ, पूर्व उप मुख्यमंत्री सह आजसू प्रमुख सुदेश महतो व पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस मौजूद रहे. मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इतने भव्य स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करना अपने आप में प्रेरणादायक है. उन्होंने कहा कि हरेलाल महतो की ओर से एक ओर भव्य फुटबॉल प्रतियोगिता, तो दूसरी ओर दिव्यांगों के बीच उपहार वितरण, रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, यह सब समाज के प्रति उनकी संवेदनशीलता और समर्पण को दर्शाता है. देश के विकास के लिए समर्पण की भावना जरूरी है.

ग्रामीण खिलाड़ियों को मिला मंच : सुदेश महतो:

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा कि हरेलाल बाबू ने स्वयं को सच्चे समाजसेवक के रूप में स्थापित किया है. स्थानीय खिलाड़ियों को इतना बड़ा मंच प्रदान करना और जरूरतमंदों की सेवा करना यह तभी संभव है जब किसी के मन में सच्ची समाजसेवा की भावना हो. जरूरतमंदों की सेवा करना ही सच्ची जनसेवा है. इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष देवाशीष राय, अशोक साव, भाजपा नेता पप्पू वर्मा, भाजपा जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई, सत्यनारायण महतो, बॉबी जालान, मनोज महतो आदि उपस्थित थे.

विजेता केके ब्रदर्स सोनाहातू को दो लाख नकद मिला :

फाइनल मुकाबला केके ब्रदर्स सोनाहातू और जयगुरु लिपाइपाठ बोड़ाम के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में केके ब्रदर्स ने 2-0 से विजयी प्राप्त कर एमएलएम ट्रॉफी सीजन-04 का खिताब अपने नाम किया. विजेता टीम केके ब्रदर्स सोनाहातू को पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस और समाजसेवी हरेलाल महतो ने संयुक्त रूप से दो लाख रुपये नकद और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. वहीं, उपविजेता टीम जयगुरु लिपाइपाठ बोड़ाम को 1.5 रुपये लाख नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त भूषण एसएम लक्की एफसी और डिजिटल सेवा को क्रमशः तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त हुआ. दोनों टीमों को 1-1 लाख रुपये नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. कैफ खान को मैन ऑफ द मैच तथा पागलू मुर्मू को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया.

रक्तदान शिविर में 152 यूनिट रक्त संग्रह:

प्रतियोगिता स्थल पर ही जनसेवा ही लक्ष्य की ओर से ब्रह्मानंद ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. इस दौरान कुल 152 यूनिट रक्त संग्रह किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel