सरायकेला.
नयी दिल्ली में आयोजित ‘अनंत उत्सव’ में सरायकेला के छऊ नृत्य समूह ‘विचित्रा’ के कलाकारों ने संस्था के सह निदेशक रंजीत आचार्य के नेतृत्व में हिस्सा लिया. उत्सव के दौरान कलाकारों ने सरायकेला छऊ नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी. रंजीत आचार्य ने बताया कि भारतीय संस्था ‘स्पीक मैके’ की ओर से निजामुद्दीन स्थित सुंदर नर्सरी में तीन दिवसीय ‘अनंत उत्सव’ का आयोजन किया गया है. इस उत्सव में देशभर के प्रसिद्ध कलाकार भाग ले रहे हैं. सरायकेला के ‘आचार्य छऊ नृत्य विचित्रा’ दल ने उत्सव के पहले दिन राधाकृष्ण, हंस कच्छप और देवयानी जैसे आकर्षक छऊ नृत्यों की प्रस्तुति दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

