27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Seraikela News : खड़े ट्रैक्टर से टकरायी स्कूटी, युवक की मौत, चचेरा भाई घायल

सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर शुक्रवार शाम को हुई घटना

सरायकेला. सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर टांगरानी गांव के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से अनियंत्रित स्कूटी टकरा गयी. घटना में स्कूटी चालक उपेंद्र गोप (21) की मौत हो गयी, जबकि पीछे बैठा गणेश गोप (22) गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर सरायकेला थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल पहुंचे. दोनों युवकों को एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं, ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. एम्बुलेंस से दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने उपेंद्र को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरा युवक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

साप्ताहिक बाजार से घर लौट रहे थे दोनों

जानकारी के अनुसार, गणेश गोप और उपेंद्र गोप चचेरे भाई हैं. पश्चिमी सिंहभूम जिले के बायाहातू गांव के रहने वाले हैं. शुक्रवार को दोनों भाई खरीदारी करने के लिए स्कूटी से सरायकेला के साप्ताहिक बाजार आये थे. वहां से शाम के समय वापस लौट रहे थे. इस दौरान टांगरानी के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर को देख नहीं पाये. उनकी स्कूटी ट्रैक्टर से टकरा गयी. घटना में गणेश गोप के चेहरे पर गहरी चोट आयी है.

ओवरटेक करने में ट्रेलर और हाइवा टकरायी, केबिन में दो घंटे फंसा रहा चालक

सरायकेला. सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर जिला समाहरणालय के समीप शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे ट्रेलर और हाइवा में आमने-सामने टक्कर हो गयी. घटना में हाइवा का चालक युसुफ अंसारी (22) केबिन में फंस गया. वहीं. ट्रेलर का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. सूचना पाकर पहुंची सरायकेला पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब दो घंटे बाद हाइवा चालक को बाहर निकाला. चालक को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया. उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए एमजीएम रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार हाइवा (जेएच21एन 5762) चालक युसुफ अंसारी गोला (रामगढ़) का निवासी है. वह अपनी गाड़ी में फ्लाइ एश लेकर सरायकेला की ओर आ रहा था. इसी दौरान गौरांगडीह के समीप दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने में सामने से आ रहे ट्रेलर (जेएच10बीपी 7323) से टकरा गया. हाइवा के केबिन को गैस कटर से काटकर चालक को बाहर निकाला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें