सरायकेला में बालू विवाद ने पकड़ा उग्र रूप, JLKM और पुलिस जवान भिड़े, 3 घायल

ईचागढ़ थाना के बाहर जेएलकेएम सदस्य प्रदर्शन करते हुए, Pic Credit- Prabhat Khabar
Saraikela Sand Dispute: सरायकेला जिले के ईचागढ़ में अवैध बालू परिवहन को लेकर देर रात बड़ा बवाल हो गया. JLKM समर्थकों और पुलिस के बीच मारपीट हुई, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस ने JLKM नेता तरुण महतो समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. समर्थकों ने गिरफ्तारी का विरोध करते हुए थाना में हंगामा किया. पूरी घटना की जांच जारी है.
Saraikela Sand Dispute, सरायकेला, (हिमांशु गोप/संजय महतो): सरायकेला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र स्थित डुमटांड़ मोड़ पर मंगलवार देर रात अवैध बालू परिवहन को लेकर बड़ा हंगामा हो गया. स्थिति इतनी बिगड़ गयी कि पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. स्थानीय लोगों का दावा है कि पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मारपीट में ईचागढ़ थाना के मुंशी नरेश यादव, चौकीदार सनातन महली और मंगल मांझी घायल हो गये.
जेएलकेएम नेता तरुण महतो समेत 4 गिरफ्तार
इधर, पुलिस पर हमला करने और स्थल पर अवैध वसूली में शामिल होने के आरोप में जेएलकेएम नेता तरुण महतो सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार अन्य आरोपियों में धरणीधर महतो (बानसा), रामकृष्ण महतो (मानीकुई) और सुधांशु महतो (दियाडीह) शामिल हैं. तरुण महतो वर्ष 2024 में ईचागढ़ विधानसभा से जेएलकेएम के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं.
थाना में जुटे समर्थक, रिहाई की मांग
तरुण महतो की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में जेएलकेएम समर्थक और ग्रामीण ईचागढ़ थाना पहुंचकर खिलाफ पुलिस की कार्रवाई का विरोध करने लगे. समर्थकों का आरोप है कि घटना के दौरान तरुण महतो की स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ की गयी और वाहन को धक्का देकर नहर में गिरा दिया गया.
क्या है पूरा मामला
जेएलकेएम समर्थकों का कहना है कि डुमटांड़ मोड़ पर अवैध बालू लदे हाईवा वाहनों से पुलिसकर्मी पैसे लेकर उन्हें जाने दे रहे थे. इसकी जानकारी मिलने पर तरुण महतो समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और विरोध जताते हुए अपनी स्कॉर्पियो हाईवा के आगे खड़ी कर दी, जिससे सड़क पर लंबी कतार लग गयी. इस दौरान थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गयी. बाद में मामला इतना बिगड़ गया कि धक्का-मुक्की और मारपीट तक की नौबत आ पहुंची.
पुलिस का आरोप- JLKM समर्थक अवैध रूप ले वसूल रहे थे पैसे
दूसरी तरफ इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि तरुण महतो और उनके समर्थक मौके पर अवैध रूप से गाड़ियों से पैसे वसूल रहे थे. पुलिस जब पूछताछ के लिए घटना स्थल पर पहुंची तो उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें तीन कर्मी घायल हो गये. पुलिस ने वहां से एक स्कॉर्पियो, एक बोलेरो और कई लाठियों को जब्त किया है.
थाना प्रभारी को हटाने की उठी मांग
घटना की सूचना के बाद जेएलकेएम नेता देवेंद्र नाथ महतो भी थाना पहुंचे. उन्होंने कहा कि ईचागढ़ में अवैध बालू परिवहन बेखौफ जारी है और इसमें पुलिस की मिलीभगत है. विरोध करने वालों पर कार्रवाई की जाती है. उन्होंने तरुण महतो सहित सभी गिरफ्तार लोगों को अविलंब रिहा करने और थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे को हटाने की मांग की.
पुलिस क्या कह रही है
एसडीपीओ चांडिल अरविंद कुमार बिन्हा ने कहा कि देर रात सड़क जाम की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. वहां तरुण महतो के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की गयी. तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. अभी मामले की जांच जारी है.
Also Read: गिरिडीह में बिहार के 25 साल के चालक की हत्या, लोहे की छड़ लदा ट्रक दुमका से बरामद
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




