सरायकेला.
लोहरदगा जिले के कुड़ू प्रखंड में झारखंड राज्य जलछाजन मिशन की ओर से राज्य स्तरीय वाटरशेड महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. महोत्सव के दौरान भारत सरकार के वाटरशेड-जन भागीदारी अभियान के तहत चलाये जा रहे राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला और राजनगर प्रखंड में क्रियान्वित जलछाजन परियोजनाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया. मंत्री ने दोनों प्रखंडों को 20-20 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की. पुरस्कार ग्रहण करने वालों में जिला कृषि पदाधिकारी रोशन नीलकमल, जलछाजन पदाधिकारी, संबंधित कर्मी और जलछाजन समितियों के सदस्य शामिल थे. कार्यक्रम में जिले से लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में सरायकेला-खरसावां जिले की ओर से एक सूचना प्रदर्शनी स्टॉल भी लगाया गया, जिसमें जिले में क्रियान्वित जलछाजन परियोजनाओं का विवरण प्रस्तुत किया गया. झारखंड राज्य जलछाजन मिशन, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत सरायकेला व राजनगर प्रखंड में जलछाजन परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं. इन प्रयासों से जल संरक्षण, सिंचाई सुविधा, कृषि उत्पादन में वृद्धि और ग्रामीण जीवन स्तर में सुधार सुनिश्चित हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

