12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela News : श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से मिलता है मोक्ष : पंडित रामा नाथ

खरसावां के बाघरायडीह में संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ संपन्न

खरसावां. खरसावां के बाघरायडीह गांव में संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिन रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. हवन कुंड में हवन-पूजन के पश्चात पूर्णाहुति दी गयी. बाघरायडीह के हरि मंदिर प्रांगण में सात दिनों तक पंडित रामा नाथ होता, योगेश महापात्र, बसंत प्रधान, नागेश्वर प्रधान, कृष्णा प्रधान, दिनेश प्रधान, राधावल्लभ प्रधान, अजीत प्रधान आदि ने भागवत कथा सुनायी. पंडित रामा नाथ ने कहा कि सौभाग्य से भागवत कथा सुनने को मिलती है. श्रीमद् भागवत मोक्ष दायिनी है. श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुई. हृदय से प्रभु का स्मरण मनुष्य के लिए मोक्ष के द्वार खोलता है.

माता-पिता की सेवा से लौकिक और आध्यात्मिक विकास

कथावाचकों ने कहा कि भगवत गीता में मनुष्य के जीवन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण सार समाहित है. मानव जीवन की सार्थकता सद्कर्म व परोपकार करने में है. श्रीमद् भागवत कथा श्रवण और माता-पिता की सेवा से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट हो जाते हैं. प्राणी का लौकिक और आध्यात्मिक विकास होता है.

मौके पर पंचु गोपाल महतो, हेमसागर प्रधान,गणेश प्रधान, सारंग ग्वाला,अजित सरदार, सागर प्रधान, बैजनाथ प्रधान, पंचानन , दुयोधन , सीता ,सफल प्रधान आदि उपस्थित थे.

महिलाओं ने कलश में जल लाकर किया रुद्राभिषेक

खरसावां प्रखंड के हांसदा गांव में रविवार को शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा सह शुद्धीकरण कार्यक्रम हुआ. महिलाओं ने स्थानीय जलाशय से कलश में जल भरकर यात्रा निकाली. कलश लेकर मंदिर परिसर में पहुंचीं. कलश स्थापित कर पूजा-अर्चना की. पुजारी विमला षाड़ंगी, सूर्यकुमार पति व तारणी मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा की. मौके पर रुद्राभिषेक किया गया. प्रतिष्ठा कार्यक्रम में रामाशंकर राय यजमान रहे. भंडारा में खीर व खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया. गौरतलब हो कि हांसदा गांव में पुराना मंदिर था. यहां नया मंदिर का निर्माण किया गया है. मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया था. मौके पर सच्चिदाराय मंटु राय, राजेश मिश्रा, मनमोहन मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, सुबोध मिश्रा, पिंटू राय, त्रिलोक राय, सोमनाथ राय, दिव्यशंकर राय, पूर्णोचंद्र मिश्रा, सुबोध मिश्रा आदि का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel