सरायकेला. सरायकेला के अपना चौक स्थित कैरम क्लब की ओर से सात दिवसीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फाइनल मुकाबला अभिषेक सिंहदेव व सहजाद आलम के बीच खेला गया. इसमें सहजाद आलम विजेता घोषित किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में जलेश कवि ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया.
68 खिलाड़ियों ने भाग लिया था
सिंगल कैरम प्रतियोगिता का शुभारंभ 15 फरवरी को हुआ था, जिसमें 68 खिलाड़ियों ने भाग लिया. विजेता को पांच हजार, उपविजेता को तीन हजार व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. तीसरे स्थान के लिए इश्तियाक अहमद बनाम राजेश साहू के बीच खेला गया, जिसमें इश्तियाक अहमद विजेता रहा. उसे एक हजार दिया गया. राइजिंग प्लेयर के तौर पर गुलशन, नदीम, शुभम एवं विवेक को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता का अंपायर के रूप में रवि, राजकुमार, संतोष,चेतन, उत्तम, संदीप, बापी ,निजामुद्दीन, गुड्डू सेन तथा स्कोरिंग के रूप में बिट्टू, बुधे एवं पिंकू वोसा ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है