सरायकेला. सरायकेला सामुदायिक भवन में रविवार को मेगा विधिक सशक्तीकरण सह परिसंपत्ति वितरण शिविर का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार ( डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी) डलसा के तहत शिविर में 66 लाभुकों के बीच 86.07 लाख की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पीडीजे रमाशंकर सिंह, डीसी नितिश कुमार व एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने संयुक्त रूप से किया गया. सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया. पीडीजे रमाशंकर सिंह ने कहा कि आम नागरिक डीएलएसए से निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने में ऐसे शिविरों की अहम भूमिका है. शिविर में 819 लाभुकों के बीच 87.21 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण किया गया.
शिविर के माध्यम से दी जा रही कानूनी सहायता :
डीसी. डीसी नितिश कुमार ने कहा कि शिविर में आम लोगों को कानूनी सहायता के साथ- साथ सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने ऐसे आयोजन की सराहना की.जरूरतमंदों तक न्याय पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा डालसा :
सचिव. डीएलएसए सचिव तौसिफ मेराज ने कहा कि डीएलएसए (डलसा) ने कमजोर और जरूरतमंद लोगों तक न्याय पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी है.पांच लाभुकों को मिला जॉब कार्ड
खरसावां प्रखंड सभागार में रविवार को कानूनी सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर सिविल जज अनामिका किस्कु ने विभिन्न कानूनों की जानकारी दी. वहीं महिला सशक्तीकरण के लिए महिला उत्पीड़न, बाल विवाह, पारिवारिक हिंसा, बाल मजूदर, डायन प्रथा जैसी सामाजिक कुप्रथाओं को दूर करने के लिए कानूनी जानकारी दी. खरसावां में लीगल इम्पॉवरमेंट कैंप में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. 16 महिला समूहों को 76.50 लाख का चेक, दो लाभुकों में फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के तहत 25-25 हजार का चेक वितरण, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 6 बालिकाओं में स्वीकृति पत्र, दो दिव्यांग को व्हील चेयर, पांच लाभुकों में प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृति पत्र, पांच लाभुकों को जॉब कार्ड, एक लाभुक को ग्रीन राशन कार्ड, दो किसान में बीज वितरण, दो किसानों में केसीसी के तहत 1.59 लाख लोन दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

