खरसावां.
खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में आइपीएल की तर्ज पर खरसावां क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया. रविवार को खेले गये लीग के फाइनल मैच में बीकेआर कंस्ट्रक्शन को 117 रन से हराकर रॉयल एंटरप्राइजेज विजेता बना. पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल इंटरप्राइजेज ने निर्धारित 12 ओवर में 167 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए बीकेआर कंस्ट्रक्शन की टीम 9 ओवर में ही 50 रन पर सिमट गयी. जीत के बाद मैन ऑफ द सीरीज प्रताप स्वांसी, मैन ऑफ द मैच प्रेम कुमार, बेस्ट बल्लेबाजी सचिन व बेस्ट गेंदबाजी डीडी को दिया गया. प्रीमियर लीग में रॉयल इंटरप्राइजेज, त्रिशूल टाइल्स, रियल टाइगर, गरुड़ इलेवन, बीकेआर कंस्ट्रक्शन व आरआर इलेवन की टीम ने हिस्सा लिया था. पुरस्कार वितरण समारोह में थाना प्रभारी गौरव कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता उमेश सिंहदेव, मो दिलदार ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया.कुचाई के बिजार में फुटबॉल प्रतियोगिता, नलिता एफसी को हरा डीएस ब्रदर्स की टीम बनी विजेता
खरसावां. कुचाई के बिजार में रविवार को फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के फाइनल में नलिता एफसी को हराकर डीएस ब्रदर्स की टीम विजेता बनी. इससे पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का उद्घाटन किया. प्रतियोगिता के विजेता डीएस ब्रदर्स, उपविजेता नलिता एफसी, तीसरे व चौथे गोपी ब्रदर्स व अरवा स्पोर्टिंग की टीम को पुरस्कृत किया. सोनाराम बोदरा ने कहा कि क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. उन्हें मंच देकर आगे बढ़ाने की जरूरत है. बोदरा ने कहा कि सरकार को चाहिए कि प्रखंड स्तर पर छोटे-छोटे प्रशिक्षण केंद्र खोल कर खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करे. इस दौरान चरण दास, गंगाराम मुंडा, महेंद्र नाथ मुंडा, नवीन दास, गोपीनाथ मुंडा, बिरसा मुंडा, कोले मुंडा, चंद्र मुंडा, सोमा मुंडा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है