चांडिल. चांडिल के पाटा टोल प्लाजा के पास एनएच-33 पर जाम गंभीर समस्या बन गयी है. इसे लेकर मंगलवार की दोपहर रक्षा राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद संजय सेठ ने एनएचएआइ की प्रोजेक्ट डायरेक्टर एकता कुमारी के साथ स्थल निरीक्षण किया. मंत्री ने एनएचएआइ की प्रोजेक्ट डायरेक्टर को समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये. मंत्री ने उपायुक्त से दूरभाष पर बात की. उन्होंने बुधवार से सड़क के जीर्णोद्धार कार्य आरंभ करने का निर्देश दिया. मौके पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर एकता कुमारी ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर चिलगु पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
मंत्री बोले- बारिश के कारण सड़क निर्माण में हुई देरी
मंत्री ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर एकता कुमारी को निर्देश दिया कि चांडिल गोलचक्कर के पास सड़क चौड़ीकरण भी कल से शुरू किया जाये. मंत्री ने कहा कि लगातार तीन-चार माह से हो रही बारिश के कारण सड़क नहीं बन पा रही थी. वन विभाग से एनएचएआइ को एनओसी नहीं मिली थी. मैंने विभाग से बात कर एनओसी दिलवायी है. एनएचएआइ ने विभाग में पैसे जमा कर दिये हैं. बुधवार से सड़क निर्माण कार्य चालू हो जायेगा. मंत्री संजय सेठ ने कहा कि विगत डेढ़ साल से चिलगु के पास पुल निर्माण बंद है. उक्त कार्य भी एक सप्ताह के अंदर चालू हो जायेगा. इस अवसर पर देवाशीष राय, पप्पू वर्मा, मधुसूदन गोराई, मनोज महतो, दिवाकर सिंह आदि उपस्थित थे.प्रभात खबर ने प्रमुखता से मामला उठाया, तो रेस हुआ प्रशासन
ज्ञात हो कि पाटा टोल प्लाजा की आसपास की सड़क बदहाल स्थिति में है. इसके कारण पिछले कई माह से वाहन चालक व आसपास के लोग जाम की समस्या से जूझ रहे हैं. इस समस्या को प्रभात खबर ने प्रमुखता से उजागर किया. इसके अगले दिन मंगलवार को मंत्री ने स्थल का निरीक्षण किया. वहीं, प्रशासन भी रेस हुआ.मौसम साफ होने पर चांडिल में 3-4 दिन ब्लॉक लेकर जर्जर सड़क की मरम्मत शुरू होगी
चांडिल में जर्जर एनएच-33 और उससे होने वाली घंटों की ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पाने के लिए सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की पहल पर मंगलवार को उनके कार्यालय में एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, डीएफओ और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. करीब एक घंटे तक बिंदुवार चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. बैठक के दौरान डीसी ने एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को जर्जर सड़क को तुरंत दुरुस्त करने का निर्देश दिया. इस पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने मौसम साफ रहने पर चांडिल में 3-4 दिन का ब्लॉक लेकर मरम्मत कार्य करने की योजना बतायी. वहीं, वन विभाग की जमीन की एनओसी के अभाव में रुके एनएच पुल और चांडिल पाटा स्थित रेलवे ओवरब्रिज की परियोजना पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश डीएफओ को दिया गया. गौरतलब है कि झारखंड, बंगाल और ओडिशा को जोड़ने वाली लाइफलाइन एनएच-33 की खराब स्थिति से राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है. यहां रोजाना अलग-अलग समय पर 8-10 घंटे तक लंबा जाम लगना आम बात हो गयी है.– 3-4 दिन मौसम साफ मिलने पर चांडिल में जर्जर रोड का मरम्मत किया जायेगा. इसके लिए एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को निर्देश दिया गया है. साथ ही वन विभाग में एनओसी के कारण अटके प्रोजेक्ट को आगे की प्रक्रिया पूरा करने के लिए डीएफओ को निर्देश दिया गया है.
-नितिश कुमार सिंह
, डीसी, सरायकेला खरसावां.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

