चौका.
चौका थाना क्षेत्र के तुलग्राम के कुछ लोगों ने सोमवार की सुबह बालीडीह गांव के लोगों को आने से रोकने के लिए सड़क को बांस से घेर दिया, जिससे आवागमन बाधित हो गया. सूचना मिलने पर चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो के निर्देश पर थाना की पेट्रोलिंग टीम पहुंची तथा दोनों गांवों के लोगों के साथ समझौता कराकर बांस हटवाया और आवागमन शुरू करवाया.केंदू पत्ता व पियाल फल तोड़ने को लेकर हुआ था विवाद
बीते रविवार को तुलग्राम गांव की कुछ महिलाएं केंदु पत्ता व पियाल फल तोड़ने जंगल गयी थीं. उसी दौरान महिलाएं बालीडीह गांव के जंगल में घुस गयीं. इस पर बालीडीह गांव के लोगों ने उन महिलाओं को दोबारा आने से मना कर दिया था. कहा था कि अभी पूजा-पाठ नहीं हुआ है. एक सप्ताह के बाद जंगल में पियाल फल तोड़ा जायेगा. उस दौरान तुलग्राम की महिलाओं के साथ बालीडीह गांव के लोगों की कहा- सुनी हो गयी थी. इससे नाराज कुछ लोगों ने बालीडीह गांव के लोगों को तुलग्राम गांव की ओर नहीं आने देने का निर्णय लिया और बांस बांध कर सड़क बंद कर दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

