सरायकेला. सरायकेला-खरसावां जिला में एक अगस्त, 2025 से जमीन की रजिस्ट्री महंगी हो जायेगी. नये नियम के तहत शहरी क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की जमीन के वैल्यू में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. ऐसे में स्टांप शुल्क के साथ निबंधन शुल्क में बढ़ोतरी होगी. जिला अवर निबंधन पदाधिकारी घासीराम पिंगुवा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार पूरे राज्य सहित सरायकेला-खरसावां में भी एक अगस्त से जमीन की सरकारी वैल्यू में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी होगी. उन्होंने बताया कि जिले के सरायकेला, आदित्यपुर, चांडिल, छोटागम्हरिया, कपाली में जमीन की सरकारी दर अधिक है. एक अगस्त से स्टांप शुल्क के साथ निबंधन शुल्क में बढ़ोतरी होगी.
आसंगी मौजा में प्रति डिसमिल 7,26,552 रुपये तय:
बताया गया कि जिले के शहरी क्षेत्र आदित्यपुर में 32 वार्ड, सरायकेला में 10 वार्ड व कपाली में 21 वार्ड हैं. शहरी क्षेत्र में जमीन की सरकारी दर ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा अधिक निर्धारित है. आदित्यपुर की वार्ड संख्या 10 आसंगी मौजा में जमीन की दर प्रति डिसमिल 7,26,552 रुपये सरकारी वैल्यू तय है. इसमें 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. बताया कि इसमें व्यवसायिक व आवासीय दोनों प्रकार की जमीन की कीमत में बढ़ोतरी होगी.स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 को लेकर लोगों को जागरूक करना जरूरी : बीडीओ
खरसावां प्रखंड सभागार में गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 पर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला हुई. बीडीओ प्रधान माझी की अध्यक्षता में स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने पर बल दिया गया. बीडीओ ने कहा कि सर्वे में स्वच्छता के विभिन्न मानकों पर गांव से लेकर ब्लॉक स्तर पर रैंकिंग की जायेगी. सभी जलसहिया को वृहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना व एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना के बारे में विशेष जानकारी दी गयी. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण चरण-टू के तहत नाडेप, सोकपिट, वर्मी कंपोस्ट फिट, पंचायत स्तर पर बने प्लास्टिक सेग्रीगेशन सेट को उपयोग करने के लिए जलसहिया को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. स्वतंत्र एजेंसी करेगी सर्वे : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता अश्विनी सरदार ने बताया कि ने एक स्वतंत्र एजेंसी एएमएस की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण किया जायेगा. कुल 1000 अंक का प्रावधान है, जिसमें सिटिजन फीडबैक 100 अंक, सर्विस लेवल प्रोग्रेस 240, डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन 540 एवं ऑब्जर्वेशन ऑफ प्लांट के लिए 120 अंक निर्धारित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

