चांडिल. उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने शनिवार को कुकड़ू प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कमियों में तत्काल सुधार के निर्देश दिये. तिरुलडीह पीएचसी में डॉक्टरों की कमी पर कार्रवाई की बात कही. झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय, कुकड़ू में शिक्षिकाओं के पतियों का रात में हॉस्टल में रुकना अनुचित बताकर जांच के आदेश दिये. कुकड़ू प्रखंड में रोजगार मेला पर चर्चा हुई. प्रखंड कार्यालय के आसपास अवैध निर्माणों पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये. निरीक्षण के समय चांडिल के एसडीओ विकास कुमार राय, बीडीओ राजश्री ललिता बाखला समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

