सरायकेला. कुमार विजय प्रताप सिंह देव मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय में बुधवार को शुभकामना सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में 12वीं कक्षा की छात्राओं को विदाई दी गयी. कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा व विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने कुमार विजय प्रताप सिंह देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. डीइओ ने सभी छात्राओं को उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव शुरू हो रहा है. जिसके लिए उन्हें और मेहनत करने की आवश्यकता है. उनका यही मेहनत व लगन उन्हें जीवन में उनके लक्ष्य तक पहुंचायेगा. उन्होंने कहा की जीवन में सब कुछ आसान नहीं होता, लेकिन अगर कोई ठान ले तो कुछ भी मुश्किल नहीं है. श्री मिश्रा ने कहा की जीवन में परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है. इसलिए अगर आप अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हैं तो आप परिश्रम से भाग नहीं सकते.
प्राचार्य ने सफलता के टिप्स बताये
विद्यालय के प्रधानाध्यापक नारायण कुमार ने कहा कि जीवन में जबतक लक्ष्य का निर्धारण नहीं होता सफलता हासिल नहीं होती. उन्होंने छात्राओं को अपने शैक्षणिक जीवन में लक्ष्य को निर्धारित कर अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने की बात कही. कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के शिक्षक प्रवीण कुमार रथ एवं शिक्षिका मीनाक्षी रजक ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. मंच का संचालन विद्यालय की छात्रा अविन्सा साहू व शाहिस्ता परवीन द्वारा किया गया. मंच संचालन में मनोज कुमार एवं विश्वरंजन त्रिपाठी ने छात्राओं के साथ अपना सहयोग दिया. कार्यक्रम में विद्यालय के विजय महतो, शुभाशीष महतो, कुमारी जयश्री, सुजाता बेसरा, सुप्रभा षाड़ंगी, पूनम हेंब्रम, गणेश चंद्र बानरा, कामदेव महतो, गौरव कुमार ,राजेंद्र कुमार सहिद अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है