खरसावां.
खरसावां के बुढ़ीतोपा गांव में ओड़िया नाटक का मंचन किया गया. नाटक का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, विधायक प्रतिनिधि (शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग) अनूप सिंह देव ने फीता काट कर किया. विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव व अर्जुन गोप ने कहा कि ओड़िया नाटक के माध्यम से झारखंड में ओड़िया भाषा संस्कृति परंपरा जीवित है. नाट्य संस्थाएं हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग हैं. नाटकों के माध्यम से हमें सीख मिलती है. इसमें क्षेत्र की कला, संस्कृति व परंपरा भी समाहित है. ऐसे आयोजन से सामाजिक एकजुटता बनी रहेगी. नाटक से पूर्व कलाकारों ने अपने गीत, संगीत व नृत्य के माध्यम से भी समां बांधा. मौके पर तुलसी महतो, प्रकाश महतो, पंकज महतो, सुकरा महतो, केदार प्रधान, यशवंत प्रदान, राजीव सुरी, धनु मुखी, सानगी हेंब्रम, सुरेश मोहंती, मुन्ना मोहंती आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

