चांडिल के सूर्य देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मातृ सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें महिलाओं ने बेहतर प्रदर्शन किया.
चांडिल. चांडिल के नौरंगराय सूर्य देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में रविवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 700 माताएं शामिल हुईं. मौके पर माताओं के बीच म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया. इसमें प्रथम वर्षा प्रमाणिक, द्वितीय अनीता दास, तृतीय पुष्पा महतो रहीं. विजेताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.सृष्टि की सृजनकर्ता हैं माताएं
विद्यालय के प्रधानाचार्य कुणाल कुमार ने माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि माताएं सृष्टि की सृजनकर्ता हैं. आज महिला सशक्तीकरण का युग है. परिवार में महिलाओं की भूमिका अग्रणी है. प्रभारी प्रधानाचार्य सुब्रत चटर्जी ने माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ बालकों के चरित्र का निर्माण करना है. आज हम अपनी प्राचीन संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. पाश्चात्य सभ्यता की ओर अपने बच्चों को धकेल रहे हैं, इससे बचना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है