खरसावां
. खरसावां के हरिभंजा स्थित मंडल टोला में मनसा पूजा पर ओड़िया भाषा और संस्कृति को समर्पित नाटक का आयोजन किया गया. इस नाट्य कार्यक्रम में ओडिशा के बालेश्वर से आये पंचसखा ओपेरा के कलाकारों ने अपनी अभिनय कला से दर्शकों का मन मोह लिया. कलाकारों ने ‘तो बिना मो सपना अधा’ (तुम बिन, मेरे सपने अधूरे) नामक ओड़िया नाटक का मंचन किया. यह नाटक ओड़िया भाषा-संस्कृति को संरक्षित करने के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया. कलाकारों ने इस अवसर पर ओड़िया भाषा, संस्कृति और कला की सुरक्षा के लिए संकल्प भी लिया. नाटक से पूर्व कलाकारों ने संगीत प्रस्तुत किया और रिकाॅर्ड डांस के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन किया. लोगों की मांग पर कई गीत और नृत्य भी पेश किए गए.नाटक में जीवन के उतार-चढ़ाव को दर्शाया:
‘तो बिना मो सपना अधा’ नाटक में जीवन के उतार-चढ़ावों को दर्शाया गया है. कलाकारों ने आधुनिकता की दौड़ में सामाजिक मूल्य, मान्यताओं, परंपराओं और संस्कारों को नहीं भूलने का सशक्त संदेश दिया. नाटक के माध्यम से जीवन के विविध पहलुओं को उजागर करते हुए परंपरा के संरक्षण पर जोर दिया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसका नेतृत्व गांव के ललिन कुमार मंडल, धर्मपद मंडल, कादे मंडल, विनायक मंडल, प्रशांत मंडल, राजू सोरेन, सुरज मंडल, उमेश मंडल, परमेश्वर मंडल ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

