सरायकेला.
सरायकेला प्रखंड के तबलापुर फुटबॉल मैदान में हेंब्रम फुटबॉल क्लब रुगड़ीसाईं की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मनीष स्पोर्टिंग राजनगर व सनाया फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में मनीष स्पोर्टिंग ने सनाया फुटबॉल क्लब को हरा कर प्रतियोगिता का विजेता बना. वहीं, मानीबासा फुटबॉल क्लब तृतीय व डूमरडीहा फुटबॉल चतुर्थ स्थान पर रहा. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा उपस्थित थे. उन्होंने विजेता टीम को 20 हजार रुपये नगद व एक खस्सी और उपविजेता को 15 हजार रुपये नगद और एक खस्सी प्रदान किया. वहीं, तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रही टीम को 5-5 हजार रुपये नगद और एक-एक खस्सी देकर सम्मानित किया. मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. खिलाड़ियों को बेहतर मंच मिलने से वे अपने गांव के साथ-साथ जिला व राज्य का नाम देश और दुनिया में रोशन कर सकते हैं. मौके पर दर्जनों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

