खरसावां. खरसावां के छोटा शिव मंदिर परिसर में गुरुवार की रात भजन संध्या का आयोजन किया गया. धनबाद से आये गायक कुमार बबूला, मुन्ना यशस्वी, मास्टर जुगनु, गायिका श्वेता कुमारी व श्वेता तिवारी ने भगवान शिव की आराधना पर आधारित गीत पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया.
स्वागतम सुस्वागतम, भोले बाबा को स्वागतम… पर झूमे श्रद्धालु:
भजन संध्या की शुरुआत विघ्नहर्ता भगवान गणेश पर आधारित गीत श्री गणेश जी मेरे अंगना पधारे… पेश किया. इसके बाद लोगों की मांग पर श्रीराम-जानकी बैठे हैं तेरे सीने में…, स्वागतम सुस्वागतम भोले बाबा को स्वागतम… आदि गीत पेश किया. इसके बाद नाचे कांवरिया शिव के धाम…आदि गीत पेश किया. साथ ही भोजपुरी, उड़िया समेत अन्य कई भाषाओं के गीत भी पेश किये गये. म्यूजिक टीम से ढोलक में संधीर प्रमाणिक, की-पेड पर उमेश सिंह समेत अन्य वाद्य कलाकारों ने भी भरपूर साथ दिया. भगवान शिव के गीतों पर श्रद्धालु झूमते रहे. मौके पर शिव प्रसाद षाडंगी, प्रमुख मनेंद्र जामुदा, सुशीला नायक, जोली मिश्रा, शिव नायक, कर्पूरी षाड़ंगी, लुकेश राउत, विमल अग्रवाल, प्रताप मिश्रा, विक्की आचार्या, श्यामी महापात्र, विकुल प्रधान, पुलेंदु राउत समेत काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है