चांडिल. चांडिल रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात टाटा-कटिहार एक्सप्रेस की जनरल बोगी से आरपीएफ ने तीन पिट्ठू बैग से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया. बरामद शराब को आबकारी विभाग को सौंप दिया है. उक्त शराब को बिहार ले जाया जा रहा था. जानकारी के अनुसार, होली का त्योहार देखते हुए चांडिल रेलवे स्टेशन पर एसआइ गुनुपुर प्रसाद, एएसआइ एकके महतो, आरपीएफ पोस्ट के सीएनआइ एचसी जी उरांव और सीटी तन्मय मंडल ने विशेष जांच की. टाटा-कटिहार एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या 2 पर पहुंची थी. सामान्य बोगी में यात्रियों ने जानकारी दी कि तीन पिट्ठू बैग पड़े हैं. उक्त बैग के बारे में पूछताछ करने पर किसी यात्री ने दावा नहीं किया. जांच करने पर तीन पिट्ठू बैग में ऑफिसर च्वाइस ब्रांड के 288 नग शराब के पाउच मिले. प्रत्येक में मात्रा 180 मिली थी. इसका कुल मूल्य 37,440 रुपये हैं. सभी शराब को जब्त कर सरायकेला आबकारी विभाग को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है