22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : समाज और संविधान के रक्षक हैं वकील : जलेश

सरायकेला बार एसोसिएशन में मनाया गया अधिवक्ता दिवस

सरायकेला. सरायकेला बार भवन में बुधवार को बार एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. बार अध्यक्ष अध्यक्ष प्रभात कुमार ने डॉ राजेंद्र प्रसाद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डॉ प्रसाद का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था. अपनी मेहनत से वे वकील भी बने. आम लोगों को न्याय दिलाने में उनका बहुत बड़ा योगदान दिया. बार उपाध्यक्ष केदारनाथ अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को राजेंद्र बाबू के बताये रास्ते का अनुकरण करना चाहिए. अधिवक्ताओं को अपना कर्तव्य का निर्वाह करना चाहिए. संघ के सचिव जलेश कवि ने कहा कि वकील केवल कानूनी विशेषज्ञ नहीं समाज और संविधान के रक्षक होते हैं. अधिवक्ता न्याय प्रशासन का अभिन्न अंग है. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता पेशा केवल धन कमाने का साधन नहीं, बल्कि समाज के प्रति गहन जिम्मेदारी और राष्ट्र के समुचित निर्माण में अहम योगदान देना है. लेकिन खेद इस बात की है कि आज के परिपेक्ष में कुछ अधिवक्ताओं के सकारात्मक कार्य न होने के चलते समाज में अधिवक्ताओं का स्तर जहां होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है. इसलिए हम सबको एकत्रित होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन स्वच्छ व सही तरीके से करने की आवश्यकता है. वरीय अधिवक्ता जीवानंद पांडा ने कहा कि राजेंद्र बाबू ने संविधान की ड्राफ्टिंग करने वाले बाबा साहब आंबेडकर के नेतृत्व में एक बहुत बड़ा योगदान दिया था. केवल एक वकील की हैसियत से नहीं अच्छे इंसान की हैसियत से भी उनका सम्मान आज तक होता है. अधिवक्ता ओम प्रकाश ने कहा कि भारत रत्न राजेंद्र बाबू की स्मृति में आज के दिन हर वर्ष अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के महान नेता महात्मा गांधी ने भी अपने करियर की शुरुआत वकालत से ही की थी, जो इस पेशे की गरिमा को दर्शाता है. मौके पर अधिवक्ता प्रदीप तेंदू रथ, सरोज महाराणा, सुखमति हेस्सा, लोकनाथ केसरी, रजत पटनायक, वरिष्ठ अधिवक्ता एच.सी. हजरा, असित षाड़ंगी, शंकर सिंहदेव, ओम प्रकाश, राजेंद्र महतो, अनिल कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel