सरायकेला. सरायकेला-खरसावां जिले में जमीन संबंधी मामलों के समाधान के लिए अब हल्कावार शिविर का आयोजन किया जायेगा. जानकारी देते हुए सीओ भोला शंकर महतो ने बताया कि प्रत्येक शिविर में राजस्व उपनिरीक्षक की प्रतिनियुक्ति कर दी है. सीओ ने बताया कि भूमि संबंधी लंबित मामलों के निराकरण के लिए डीसी के निर्देश पर अंचल अंतर्गत हल्कावर राजस्व शिविर का आयोजन कर दाखिल खारिज, सीमांकन, परिशोधन एवं लगान वसूली आदि कार्यों का निष्पादन ससमय करने का निर्देश दिया गया है. सीओ ने लोगों से शिविर में आकर अपने पूर्वजों के नाम की जमीन को अपने नाम पर नामांतरण कराने की अपील की है. इसके लिए उचित दस्तावेज के साथ शिविर में आने की बात कही है.
कब कहां शिविर का आयोजन
हल्का सं तिथि स्थल5 मार्च मोहितपुर पंचायत भवन6 मार्च मुड़िया
7 मार्च दुगनी8 मार्च सीनी
10 मार्च कमलपुर11 मार्च गोविंदपुर12 मार्च पांड्रा15 मार्च सरायकेला17 मार्च नारायणपुर
18 मार्च टेंटोपोसी19 मार्च नुवागांव20 मार्च छोटादावना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है