21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरायकेला के गम्हरिया में ग्रामीण कनेक्टिविटी को बढ़ावा: विधायक दशरथ गागराई ने रखी दो सड़कों की नींव

Dashrath Gagrai: खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने गम्हरिया प्रखंड में दो नई सड़कों का शिलान्यास किया और बड़ामथान गांव में जलमीनार का उद्घाटन किया. ग्रामीण कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और जर्जर सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए यह बड़ा कदम माना जा रहा है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

Dashrath Gagrai, सरायकेला (शचिंद्र कुमार दाश): खरसावां विधानसभा के विधायक दशरथ गागराई ने गम्हरिया प्रखंड में मंगलवार को दो महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नेंगटासाई (आम बागान)-रांगाटांड़ (2.5 किमी) और मुड़िया हाथीटांड़ (1.4 किमी) के बीच पथ निर्माण का उद्घाटन किया गया. इसी अवसर पर विधायक ने दुगनी के बड़ामथान गांव में विधायक कोष से निर्मित जलमीनार का भी विधिवत उद्घाटन किया.

रोड कनेक्टिविटी को बनाया जा रहा बेहतर

विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि इन सड़कों के बनने से आस-पास के गांवों के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोड कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा रहा है और पुराने जर्जर मार्गों के जीर्णोद्धार को प्राथमिकता दी जा रही है. सड़कों के समुचित निर्माण से न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि स्थानीय ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी मजबूती प्राप्त करेगी.

Also Read: सरायकेला में विवेकानंद केंद्र का भव्य लोकार्पण, राज्यपाल संतोष गंगवार बोले- यह सकारात्मक बदलाव लाने का स्थान

विधायक दशरथ गागराई ने लोगों की समस्याओं को भी सुना

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने उपस्थित लोगों से मिलकर क्षेत्रीय समस्याओं को सुना और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का भरोसा दिया. मौके पर समाजसेवी व स्थानीय नेतागण भी मौजूद थे, जिनमें प्रमुख रूप से बासंती गागराई, सुधीर महतो, अर्जुन गोप, बासुदेव महतो, संजय प्रधान, पंकज प्रधान, प्रकाश महतो, भगत महतो, अरुण जामुदा, लक्ष्मण महतो, मनसा टुडू, शैलेंद्र महतो, समीर महतो, युधिष्ठिर महतो, सूरज महतो, मुकेश महतो, विष्णु महतो, सुनील महतो, भारत महतो, उदय शंकर महतो, रवि महतो, दिवाकर महतो, अजीत महतो, योगेश्वर महतो, गंगाराम महतो, दिलीप महतो, जय प्रकाश महतो आदि उपस्थित थे. जिला और प्रदेश के विकास योजनाओं के तहत ऐसे बुनियादी ढांचे के निर्माण को महत्व देते हुए विधायक ने कहा कि आने वाले समय में और भी परियोजनाओं पर काम जारी रहेगा ताकि ग्रामीण जीवन स्तर में सुधार आए.

Also Read: सरायकेला में बालू विवाद ने पकड़ा उग्र रूप, JLKM और पुलिस जवान भिड़े, 3 घायल

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel