खरसावां. कुचाई के लेप्सो में दीवाना क्लब की आरे से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. 32 टीमों के बीच आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जिलिंगदा एफसी को हराकर जीत स्पोर्टिंग की टीम ने जीत दर्ज की.
समापन सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पहुंचे विधायक दशरथ गागराई ने जीत स्पोर्टिंग की टीम को 30 हजार रुपये, उप विजेता जिलिंगदा एफसी की टीम को 20 हजार रुपये नकद देकर पुरस्कृत किया. तीसरे व चौथे स्थान पर जय हो सीकेपी क्लब व नरेश ब्रदर्श की टीम को 12-12 हजार रुपये, पांचवें से आठवें तक वाली टीमों को आठ-आठ हजार रुपये के नकद देकर पुरस्कृत किया. पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका मिलता है. उन्होंने इस तरह के आयोजनों को बढ़ावा देने की बात कही. मौके पर बासंती गागराई, राम सोरेन समेत अन्य मौजदू थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

