राजनगर.
राजनगर प्रखंड की बड़ासिजुलता पंचायत के पाटाहेंसल गांव में सोलर जलमीनार का प्लेट गिरने से पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. गांव के लोगों को 600 मीटर दूर चापाकल से पीने का पानी लाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने पेयजल व स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी से शीघ्र सोलर मीनार मरम्मत कराने की मांग की है. मिली जानकारी के अनुसार, 15 दिन पहले तेज-आंधी तूफान से सोलर मीनार का एक प्लेट गिर गया है. तब से चापाकल में लगा सोलर मीनार से पानी देना भी बंद हो गया है. 35 घरों में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है.ग्रामीण बोले
घर में नल तो लगा है, लेकिन पानी नहीं आ रहा है. हमलोगों को करीब 600 मीटर दूर चापाकल से पीने का पानी लाना पड़ रहा है. – सिंधु गोपगांव के पुरुष वर्ग तो अपने-अपने कार्य या मजदूरी करने चले जाते हैं. पर घर की महिलाओं को दूर से पानी लाने में काफी दिक्कत होती है. – भारत गोपपेयजल के लिए हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है. सोलन जलमीनार का प्लेट शीघ्र बनाया जाये, ताकि पेयजल संकट दूर हो. उज्ज्वला देवी
जब से हर घर नल-जल योजना का लाभ मिला है, तब से हमें घर में ही पानी मिल मिलता था. अब सोलर मीनार खराब होने से दिक्कत हो गयी है. गायत्री गोपनल बंद होने से हमारी समस्या काफी बढ़ गयी है. पानी के लिए कभी तालाब जाना पड़ता है या फिर अन्य टोला जाकर पानी लाना पड़ रहा है. मुनु गोपडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है