सरायकेला.
जिला में चार थाना व दो ओपी के प्रभारी का स्थानांतरण किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर ईचागढ़, चौका, गम्हरिया व राजनगर के थाना प्रभारियों का स्थानांतरण किया गया है. जिसमें चांडिल के अंचल निरीक्षक रामचंद्र रजक को गम्हरिया थाना का प्रभारी बनाया गया है. वहीं पोस्टिंग के प्रतीक्षारत इंस्पेक्टर राजू को जिले का ट्रैफिक प्रभारी बनाया गया है. राजेश सिंह को चांडिल अंचल निरीक्षक के रूप में पदस्थापित किया गया. ईचागढ़ थाना प्रभारी के रूप में बजरंग महतो, चौका थाना प्रभारी के रूप में सोनू कुमार, राजनगर थाना प्रभारी के रूप में विपुल ओझा, आमदा ओपी प्रभारी के रूप में रामरेखा पासवान और सीनी ओपी प्रभारी विनय कुमार सिंह को बनाया गया है. एसपी ने बताया कि विधि-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह पदस्थापन किया गया है. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को तत्काल पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

