सरायकेला. हूल दिवस पर जिले में वीर शहीद सिदो-कान्हू की आदमकद प्रतिमा पर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. उपायुक्त नितिश कुमार सिंह, एसपी मुकेश कुमार लुणायत समेत विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों ने सिदो-कान्हू पार्क में स्थापित सिदो-कान्हू की प्रतिमा, समाहरणालय परिसर व बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. उपायुक्त ने कहा कि हूल दिवस हमें हमारे पूर्वजों के संघर्ष, बलिदान और अद्वितीय साहस की याद दिलाता है. सिदो-कान्हू, चांद-भैरव एवं फूलो-झानो जैसे वीरों ने अन्याय और शोषण के विरुद्ध आवाज उठाकर जनमानस को आत्म-सम्मान एवं स्वतंत्रता के लिए संगठित किया. उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. एसपी मुकेश लुणायत ने भी वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि ऐसे वीर सपूतों के पदचिन्हों पर चलकर हमें समाज में समानता, भाईचारा और न्याय की भावना को सुदृढ़ करना चाहिए. मौक़े पर कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

