खरसावां. कुचाई के सियाडीह-रुगुडीह मुख्य मार्ग में रामडीह गांव के समीप अनियंत्रित होकर वाहन पलट गया. हादसे में वाहन पर सवार महिला घायल हो गयी.
बाकी अन्य लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आयी हैं. वहीं घायल महिला को कुचाई सीएचसी लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि उक्त वाहन बारात लेकर अड़की के चातमसाल से कुचाई प्रखंड के धुनाडीह गांव गया था. वापसी में रामडीह गांव के समीप अनियंत्रित होकर खेत में पलट गयी. घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को कुचाई सीएचसी लाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन में करीब 20 लोग सवार थे. बताया जाता है कि जहां वाहन पलटा वहां पानी जमा था, इसलिए बारातियों को ज्यादा चोट नहीं आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है