23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : 285 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच, 50 यूनिट रक्त संग्रह

राजनगर के मुंडाकटी स्थित मस्ती की पाठशाला स्कूल परिसर में रविवार को रक्तदान सह निःशुल्क स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया.

राजनगर.

राजनगर के मुंडाकटी स्थित मस्ती की पाठशाला स्कूल परिसर में रविवार को रक्तदान सह निःशुल्क स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 50 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जबकि 285 लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई. शिविर का आयोजन भीमखांदा सेवा ट्रस्ट, श्री साईं सेवा संस्थान, कोल्हान इन्फ्रास्ट्रक्चर, टाटा स्टील यूआईएसएल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गयी. शिविर में चिकित्सकों की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र जांच और दवा वितरण किया.

मौके पर केपी सोरेन ने कहा कि दिशोम गुरु सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत थे. उन्होंने झारखंड की अस्मिता, आदिवासी अधिकारों और जनहित के लिए जीवनभर संघर्ष किया. हम उनके आदर्शों और सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं. उन्होंने रक्तदान को ‘महादान’ बताते हुए अधिक से अधिक लोगों से भाग लेने की अपील की. इस दौरान रक्तवीरों को प्रमाण पत्र व ग्रामीणों के बीच रेनकोट और छाता का वितरण भी किया गया. मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता केपी सोरेन, ट्रस्ट अध्यक्ष रुद्र प्रताप महतो, प्रखंड अध्यक्ष रामसिंह हेंब्रम, गोपाल कुमार, राजनगर सीएचसी के डॉ. एसएम देमता, पंकज मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel