3 केएसएन 20 : फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता व उप विजेता टीम के साथ अतिथि
खरसावां.
खूंटपानी प्रखंड की बड़ाचीरू पंचायत के कुम्बराम में मागे पर्व पर एनएससी की ओर से 40 टीमों के बीच तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच गंगीडीह एफसी व रोमा एफसी के बीच खेला गया. इसमें गंगीडीह एफसी की टीम विजेता रही. फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने विजेता गंगीडीह एफसी की टीम को 8 हजार एवं उपविजेता रोमा एफसी की टीम को 6 हजार रुपये नगद देकर पुरस्कृत किया. तीसरे दिऊरीसाई एफसी को 4 हजार, चौथे सन बी एंड कृतिका एफसी की टीम को 2 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया.40 प्लस के मुकाबले में गम्हरिया बना विजेता
मौके पर 40 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाडियों की भी फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. 40 प्लस फुटबॉल का फाइनल नाइट किंग गम्हरिया व पुलिस टीम चाईबासा के बीच खेला गया, जिसमें गम्हरिया की टीम विजेता रही. उपविजेता पुलिस टीम चाईबासा के साथ साथ तीसरे स्थान पर रहे रामू ब्रदर्स की टीम को भी एक खस्सी देकर सम्मानित किया गया.अपनी संस्कृति व व परंपरा को बचाएं : गागराई
विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि क्षेत्र के खिलाडियों को उपयुक्त प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराकर आगे बढ़ाया जायेगा. इसमें राज्य सरकार की खेल नीति भी सहायक होगी. साथ ही उपस्थित लोगों को अपनी संस्कृति व परंपरा बचाने की अपील की. मौके पर बांसती गागराई, दुर्गाचरण पाड़ेया, डिम्बु तियू, बबलू गोडसोरा, सुदराय पाड़ेया,ज्योति बोदरा, हेमंत गोडसोरा समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है