खरसावां. खरसावां थाना अंतर्गत बुरुडीह में बंद पड़े अभिजीत स्टील प्लांट से लोहा चोरी करते पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़ाये आरोपियों में जुगसलाई, जमशेदपुर (वर्तमान पता बेहरासाही, खरसावां) के मो जुम्मन (35), सरायकेला के खपरसाई गांव का करण बरला उर्फ बबला बारला (30), सरायकेला के हेसा (नावाडीह) गांव के मोहन सिंह जामुदा (24) व सरायकेला के गोविंदपुर गांव के गोवर्धन डे उर्फ शुकरा (42 ) शामिल है. एसडीपीओ समीर सावैयां ने खरसावां थाना में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार किये गये चारों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, चार लोगों को दबोचा
एसडीपीओ समीर सावैयां ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी बंद पड़े अभिजीत स्टील प्लांट में पांच लोग लोहा के पोल को गैस कटर से काटकर पिकअप वैन में लोड कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने पाया कि कुछ लोग स्ट्रीट लाइट के पोल को प्लांट की चहारदीवारी से बाहर नदी किनारे झाड़ियों में छिपाकर गैस कटर से काट रहे थे, ताकि उन्हें आसानी से दूसरी जगह ले जाया जा सके. पुलिस ने चारों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. उनके पास से पिकअप वैन, स्कूटी, 18 पीस लोहे के पोल, 6 पीस लोहे के पोल के टुकडे़, गैस कटर, मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किये गये.छापेमारी दल में ये थे शामिल
छापेमारी दल में सरायकेला एसडीपीओ समीर सावैयां, पुलिस निरीक्षक शंभू प्रसाद गुप्ता, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, आमदा ओपी प्रभारी रमण कुमार, खरसावां व कुचाई के सैट एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. छापेमारी में बरामद सामान :पिकअप वैन (जेएच22जी-1841), स्कूटी (जेएच22बी-8425), 18 पीस स्ट्रीट लाइट पोल, 06 पीस स्ट्रीट लाइट पोल के टुकड़े, गैस कटर सेटअप ( सिलिंडर, ऑक्सीजन सिलिंडर, रेगुलेटर आदि), मोबाइल फोन, लोहे के नट-बोल्ट, स्टील का सिंक व अन्य सामान.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

