सरायकेला. रथयात्रा में पूर्व सीएम सह स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन शामिल होकर भगवान जगन्नाथ की पूजा- अर्चना की. वे पूजा-अर्चना के बाद परंपरानुसार भक्तों में प्रसाद का वितरण किया. पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भक्ति से मन को संतुष्टि की अनुभूति होती है. रथयात्रा ऐसा पर्व है, जब भगवान स्वयं मंदिर से निकलकर भक्तों को दर्शन देते हैं. उन्होंने रथयात्रा में शामिल होने को सौभाग्य बताया.
भ्रष्टाचार और तानाशाही के खिलाफ ‘हूल पार्ट-2’ की घोषणा : चंपाई
पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि हूल दिवस पर संताल परगना स्थित सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह में आयोजित कार्यक्रम को राज्य सरकार की ओर से स्वीकृति नहीं मिली है. बावजूद इसके, प्रशासन और सरकार की तमाम बाधाओं को पार करते हुए वे हूल दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि तानाशाह सरकार और भ्रष्टाचार के खिलाफ उसी दिन “हूल क्रांति पार्ट-2 ” का शुभारंभ किया जायेगा. इस अभियान के माध्यम से राज्य की जनता तक भ्रष्टाचार के खिलाफ एक स्पष्ट संदेश पहुंचाया जायेगा और हर गांव-कस्बे में जाकर जनता की आवाज को बुलंद किया जायेगा. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सानद आचार्य, लीपु महांती, राजा सिंहदेव, गणेश सतपथी, सुमित महापात्र, शंकर सतपथी, कोल्हु महापात्र, परशु कवि सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

