खरसावां/सीनी . रेल नगरी सीनी में मां काली की पूजा धूमधाम और भक्ति भाव के साथ मनायी गयी. सोमवार रात सीनी हाट परिसर स्थित काली मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जबकि मंगलवार सुबह भी श्रद्धालु लंबी कतारों में नजर आए. मां काली की भव्य प्रतिमा की पूजा कर लोगों ने शांति, सुख और समृद्धि की कामना की. पूरे मंदिर परिसर और बाजार को दीयों और विद्युत सज्जा से सजाया गया था. मान्यता अनुसार जिनकी मन्नतें पूरी हुईं, उन्होंने मां को चढ़ावा अर्पित किया. जानकारी के अनुसार, सीनी में मां काली की पूजा की परंपरा 132 साल पुरानी है. इसकी शुरुआत राजपरिवार के जितेंद्र सिंहदेव और ईश्वर प्रसाद सिंहदेव ने की थी. वर्ष 2016 में दक्षिण भारतीय शैली में मंदिर का निर्माण कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

