सरायकेला
. आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए जिला पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राममड़ैया बस्ती के पास कुछ अपराधी अवैध हथियारों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर आदित्यपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करण कुमार सिंह और टुनू लोहार को गिरफ्तार किया. इनके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया. दोनों की निशानदेही पर तीन और अपराधी करण राय, अंगद कुमार और गोपाल दास उर्फ चौड़ा को भी गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से एक (0.315) रायफल और एक गोली बरामद की गयी.बरामद हथियार
एक देसी कट्टा, एक (0.315) राइफल, एक कारतूस
गिरफ्तार अपराधी
करण कुमार सिंह (22 वर्ष), निवासी मिरुडीह, आरटीआइ थाना, टुनू लोहार(32 वर्ष), निवासी राम मड़ैया बस्ती, आदित्यपुर थाना, करण राय( 23 वर्ष), निवासी भाटिया बस्ती, आदित्यपुर थाना, अंगद कुमार( 27 वर्ष), निवासी सतबहनी, नियर बजरंगबली मंदिर, आदित्यपुर थाना, गोपाल दास उर्फ चौड़ा(25 वर्ष), निवासी श्रीडूंगरी, लक्ष्मीनगर, धीराजगंज, आदित्यपुर थाना.अपराधियों का रहा है आपराधिक
इतिहास
एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि करण कुमार पर पूर्व में चोरी समेत कई मामलों में प्राथमिकी दर्ज है. टुनू लोहार पर मारपीट और जानलेवा हमले का केस दर्ज हैं. अंगद कुमार और गोपाल दास पर भी आदित्यपुर थाना में पहले से कई मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.छापेमारी टीम में शामिल पदाधिकारी
एसडीपीओ समीर कुमार सवैयां, थाना प्रभारी विनोद तिर्की, पुअनि कौशल कुमार, असलम अंसारी, विनोद टुडू, सुरेश राम, सुधांशु कुमार, आरक्षी में नितीश कुमार पाण्डेय, राघवेन्द्र कुमार सिंह, दीपक कुमार, शिवशंकर महतो, आदित्यपुर थाना सशस्त्र बलडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

