7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : फूलों की खेती से किसान बनेंगे समृद्ध

समाहरणालय सभागार में डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई.

सरायकेला.

समाहरणालय सभागार में डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीसी ने पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी, डेयरी विकास, पशुधन, मत्स्य पालन (केज कल्चर), बागवानी, संरक्षित खेती एवं अर्बन फार्मिंग जैसी योजनाओं के कार्य प्रगति की विस्तार से जानकारी ली. बैठक में डीसी ने केसीसी में योग्य किसानों को यथाशीघ्र जोड़ते हुए योजना का लाभ देने, सीएम कृषि ऋण माफी योजना के तहत लाभुकों का इ-केवाइसी करने, डेयरी विकास एवं मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आवेदन प्राप्त कर पात्र किसानों को लाभ देने का निर्देश दिया. डीसी ने मत्स्य पालन से जुडे़ किसानों को सहायक उपकरण देने व बीमा योजना का लाभ देने का निर्देश दिया. पशु टीकाकरण पर डाटा इंट्री संबंधित पोर्टल में अपलोड करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का कार्यान्वयन निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करने का निर्देश दिया.

किसानों में कृषि सहायक उपकरण संग बीज का वितरण करें

डीसी ने किसानों की आय वृद्धि एवं आत्मनिर्भरता के लिए संरक्षित खेती, फूलों की खेती एवं अर्बन फार्मिंग को बढ़ावा देने का निर्देश दिया. साथ ही उपयुक्त भूमि को चिह्नित करते हुए किसानों को जोड़ने की बात कही. किसानों को कृषि सहायक उपकरणों के साथ गुणवत्तापूर्ण बीजों का वितरण करें, ताकि आधुनिक तकनीक से खेती कर किसान अपनी आय बढ़ा सकें. बैठक में डीसी ने सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध, पारदर्शी एवं लक्ष्य निर्धारित करें. किसी प्रकार की समस्या आती है, तो तुरंत अवगत कराते हुए उसका समाधान करने की दिशा में कार्य करें. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी रोशन नील कमल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel