11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : सभी शिकायत व आवेदनों को ससमय निष्पादित करें : डीसी

खरसावां. बुरुडीह में सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन

खरसावां.

खरसावां प्रखंड की बुरुडीह पंचायत भवन में शुक्रवार को ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों से आवेदन लिये गये. सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी गयी. बुरुडीह में आयोजित शिविर का डीसी नितिश कुमार सिंह, एसपी मुकेश लुणायत, डीडीसी रीना हांसदा, बीडीओ प्रधान माझी व सीओ कप्तान सिंकु ने विभिन्न स्टॉलों का भ्रमण कर दी जा रही सेवाओं का अवलोकन किया.

डीसी नितिश कुमार सिंह ने विभिन्न शिकायतों एवं योजनाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों के समयबद्ध निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया. शिविर में पहुंचे लोगों से भी रूबरू होकर जनसमस्याओं से अवगत हुए. डीसी नितिश कुमार सिंह ने कहा कि 21 से 28 नवंबर तक इस वर्ष ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ के रूप में मनाया जा रहा है. झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011 में सूचीबद्ध विभिन्न सेवाओं को आमजनों तक समयबद्ध, पारदर्शी एवं त्वरित रूप से उपलब्ध कराने की कार्रवाई का निर्देश दिया.

प्राप्त शिकायतों का होगा शीघ्र समाधान

बीडीओ प्रधान माझी ने बताया कि जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, दाखिल-खारिज के मामले, भूमि मापी, भूमि धारण प्रमाण पत्र, विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से संबंधित आवेदन का त्वरित निष्पादन किया जायेग. साथ ही शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों को पोर्टल पर पंजीकृत कर प्राप्त शिकायतों का तत्काल निपटारा किया जायेगा. समाधान से संबंधित दस्तावेज एवं आवेदक का फोटो पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel