9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : हर नागरिक एक पौधा लगाये, तभी सजेगा हरियाली का सपना

खूंटपानी प्रखंड के राजकीयकृत 2 उच्च विद्यालय पुरुनिया में शुक्रवार को वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से 76वां वन महोत्सव का आयोजन किया गया.

खरसावां.

खूंटपानी प्रखंड के राजकीयकृत 2 उच्च विद्यालय पुरुनिया में शुक्रवार को वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से 76वां वन महोत्सव का आयोजन किया गया. कोल्हान वन प्रमंडल चाईबासा का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य यमुना तियु, प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंहदेव, सांसद प्रतिनिधि रेंगो पुरती, सकरी दोंगों, बीडीओ धनंजय पाठक व वन प्रमंडल पदाधिकारी कुलदीप मीणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इससे पूर्व अतिथियों का स्कूली बच्चों ने आदिवासी रीति-रिवाज से स्वागत किया.

पौधारोपण को जन आंदोलन का रूप दें

प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि वन महोत्सव का मुख्य उद्देश्य जनसामान्य में पर्यावरण के प्रति चेतना जागृत करना है. उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे इस अभियान को एक जन आंदोलन बनाएं और हर नागरिक कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं.

मानव जीवन व प्रकृति का अनूठा संबंध

जिला परिषद सदस्य यमुना तियू ने कहा कि मानव जीवन का प्रकृति के साथ अनूठा संबंध है. वृक्ष ऑक्सीजन देने के साथ पर्यावरण को भी सुरक्षित करता है. वन संरक्षण केवल पर्यावरण की रक्षा नहीं करता, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ, स्वच्छ और संतुलित जीवन प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. साथ ही ग्रामीणों से अपील की कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लें.

स्कूल परिसर में पौधे रोप कर संरक्षित करने का लिया गया संकल्प

कार्यक्रम के पश्चात स्कूल परिसर में पौधरोपण किया गया. साथ ही पौधों को बचाने का भी संकल्प लिया गया. इस दौरान वन विभाग की ओर से हाथियों द्वारा किये गये फसल नुकसान में प्रखंड के तीन लाभुकों के बीच मुआवजा के लिए चेक दिया गया. मौके पर वन क्षेत्राधिकारी सयतवा शंकर भगत, विद्यालय के प्राचार्य विजय उरांव, बिरसा तियू, अशोक मुंडरी, हरिचरण कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel