18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांडिल : हाथी ने सीएम के मामा की पीडीएस दुकान का दरवाजा तोड़कर खा गया चावल

चांडिल की गलियों में एक घंटा तक हाथी धूमता रहा. इससे शहरवासियों में दहशत का माहौल है.

चांडिल की गलियों में एक घंटा तक धूमता रहा, शहरवासियों में दहशत का माहौल, सीसीटीवी में कैद हाथी

चांडिल.

चांडिल अनुमंडल में हाथी अब गांव को छोड़कर शहर की गलियों में घूम रहा है. सोमवार की देर रात करीब 2.30 बजे झुंड से बिछड़ा एक दंतैल हाथी चांडिल की गलियों में घूमता रहा. हाथी करीब एक घंटे तक गलियों में इधर-उधर भटकता रहा. जानकारी के अनुसार, सबसे पहले हाथी चांडिल के रुचाप दुर्गा मंदिर होते हुए सीएम हेमंत सोरेन के बड़े मामा गुरुचरण किस्कु की पीडीएस दुकान का दरवाजा तोड़कर रखा चावल खा गया. इसके बाद चांडिल बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में काफी देर तक इधर-उधर घूमता रहा. फिर हाथी एनएच-32 होते हुए चांडिल मस्जिद मोहल्ला होते हुए अहले सुबह जंगल की ओर चला गया. इस दौरान हाथी की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी. इधर, हाथी के आने से चांडिल बाजार के लोगों में दहशत है. अब चांडिलवासी डर से सुबह में मॉर्निंग वाक पर नहीं जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें