, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा शामिल हुए
प्रतिनिधि, सरायकेला
गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत दुगनी के विजय ग्राम स्थित रामबाबा आश्रम में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक गीता जयंती समारोह सह यज्ञ अनुष्ठान का सोमवार को पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया. आश्रम संचालक बाबा मृत्युंजय ब्रह्मचारी के नेतृत्व में शुक्रवार को विश्व शांति एवं कल्याण की कामना के साथ कलश यात्रा से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था. अनुष्ठान के दौरान आचार्यों ने तीन दिनों तक अखंड गीता पाठ किया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. यज्ञ प्रारंभ होते ही आश्रम में स्थानीय व दूरदराज से सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे और राम बाबा की समाधि के समक्ष मत्था टेकते हुए हवन कुंड का दर्शन किया. प्रत्येक दिन भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं में महाप्रसाद वितरित किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत यज्ञ कुंड में पूर्णाहुति दी गयी, जिससे क्षेत्र यज्ञमय वातावरण में डूब गया. ‘ओम नमो नारायण’ और ‘ओम नमो भगवते वासुदेवाय’ के जयघोष के साथ तीन दिवसीय समारोह का समापन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

