खरसावां.
खरसावां गोलीकांड के शहीदों की स्मृति में कुचाई के कल्याण अस्पताल में सामाजिक संगठन कोल्हान नितिर तुरतुंग (केएनटी) की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 51 लोगों ने रक्तदान किया, जिन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं, क्योंकि इससे अनेक जीवन बचाये जा सकते हैं. उन्होंने सभी से स्वस्थ और सकारात्मक सोच के साथ नियमित रक्तदान करने की प्रेरणा दी. केएनटी के केंद्रीय अध्यक्ष माझीराम जामुदा ने भविष्य में इसी प्रकार के सामाजिक कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया. शिविर में केएनटी स्टडी सेंटर के 11 युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया, जिनमें दिव्या सोय, लक्ष्मी सुभद्रा लौहार, करीना सोय, नेपाल सोय, मेंजारी सोय, शिवनाथ सोय, लाला गुंजा, परमेश्वर केशरी, राहुल मोहंती और रामचंद्र सोय शामिल हैं. पहली बार रक्तदान करने वालों ने इस कार्य से मिलने वाली सुकून की अनुभूति व्यक्त की और भविष्य में भी रक्तदान जारी रखने का संकल्प लिया. वहीं, युवा रविंद्र गिलुवा ने 30वीं बार रक्तदान किया. सभी रक्तदाताओं को विशेष सम्मानित कर सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया गया.कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
शिविर को सफल बनाने में माझीरााम जामुदा, रामचंद्र सोय, गुरुचरण चौडा, लखिंद्र भूमिज,रामेश्वर हेंब्रम, प्रेम सिंह डांगिल, मुन्ना हेंब्रम, बीडीओ साधुचरण देवगम, सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि धर्मेद्र मुंडा, भरत मुंडा, केपी सेठसोय, मुन्ना सोय, दशरथ उरांव, फागू मुंडा, डॉ नरेश देवगम, डॉ राजदीप भारती, डॉ याको, डॉ केके झा खन्ना, राघव कुमार, कार्तिक दास आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. बकास्त मुंडारी खुटकट्टी रक्षा एवं विकास समिति (39 मौजा) दलभंगा, आदिवासी एकता मंच कुचाई व आदिवासी सामाजिक मंच कुचाई के सदस्यों ने भी सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

