18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : स्वच्छता व प्रकाश का प्रतीक है दीपावली : प्राचार्य

सीनी : वीएस पब्लिक स्कूल में रंगोली व दीया सजाओ प्रतियोगिता आयोजित

सीनी. दीपावली पर सीनी स्थित वीएस पब्लिक स्कूल में “रंगोली बनाओ, दीया सजाओ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. नर्सरी से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में सहभागिता की. कार्यक्रम में बच्चों ने दीया पेंटिंग, वॉल हैंगिंग, दीया स्टैंड, क्ले मॉडलिंग जैसे मॉडलों की मनमोहक प्रस्तुति दी. विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे दीये, पूजा थाली, ग्रीटिंग कार्ड और पेपर लैंप तैयार कर विद्यालय परिसर को सजा दिया. परिसर में सजे दीयों, फूलों और रंग-बिरंगी रंगोलियों से उत्सव का वातावरण जीवंत हो उठा. इस आयोजन में सभी कक्षा अध्यापकों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन व सहयोग किया. प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों की कलात्मकता और पारंपरिक भावना का सुंदर मेल देखने को मिला. विद्यालय की प्राचार्य सुजाता महापात्र ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना और उन्हें भारतीय परंपराओं से जोड़ना है. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं.

अशोका इंटरनेशनल स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता

खरसावां. खरसावां स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली को लेकर इंटर हाउस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कक्षा नर्सरी से कक्षा दो तक दीया कलरिंग प्रतियोगिता, कक्षा 3 से 4 तक दीवार पर शिल्पकला, कक्षा 6 से 10 तक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन गतिविधि प्रभारी तनुश्री विश्वकर्मा ने किया. कार्यक्रम का निरीक्षण विद्यालय की प्राचार्या सारिका कुमारी ने किया. गतिविधि में सभी छात्र-छात्राओं ने काफी उत्साहपूर्वक भाग लिया और गतिविधि में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में शांति रानी, शोभा कुमारी, सरिता तिरिया, शबनम गोडसोरा, सुषमा बोदरा, सेजल कुमारी, नीलम बाउरी, तनुश्री विश्वकर्मा, जसविंदर कौर, उमेश महतो, अबरार कुरैशी, जीशान अली, कृष्ण महतो मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel