खरसावां.
सरायकेला-खरसावां जिला फुटबॉल सुपर लीग ‘अर्जुना कप’ के तहत बुधवार को खेले गये रोमांचक मुकाबले में आवासीय फुटबॉल ट्रेंनिंग सेंटर, खरसावां की टीम ने केएफसी अर्जुना अकादमी को 7-3 से पराजित कर सुपर लीग में जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया. अर्जुना स्टेडियम में खेले गये मैच के पहले हॉफ के 6वें मिनट में विशाल महतो की पेनल्टी कीक गोल बन गयी और सेंटर की टीम ने बढ़त बनायी. लेकिन मैच के 27वें मिनट में जनेश सामड और 35वें मिनट में मनोज हेंब्रम के गोल के बाद केएफसी ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. दूसरे हॉफ में सेंटर की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया. 60वें और 70वें मिनट में रोहित हेंब्रम, 78वें और 84वें मिनट में चंद्र मोहन सोय के गोलों के दम पर टीम की जीत लगभग सुनिश्चित हो गयी. 81वें मिनट में केएफसी के संजय सुंडी ने गोल कर बढ़त कम की, लेकिन अंतिम समय में विशाल महतो और सोमचंद हांसदा के गोलों ने सेंटर की टीम को 7-3 से बड़ी जीत दिलायी. मैच में अनुराग सोय, रघुनाथ महतो, विकास कुमार और तपन नायक ने रेफरी की भूमिका निभायी. जिले की पंजीकृत 24 टीमों में से अपने-अपने ग्रुप में चैंपियन 6 टीमों का मुकाबला बुधवार से शुरू हुआ.गुरुवार को इसी मैदान में सरना तारुब कांड्रा का मुकाबला तुड़ीयान एफसी खरसावां से 3 बजे खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

