राजनगर.
राजनगर पुलिस ने कुजू स्थित पंक्चर दुकान से अवैध डीजल कटिंग के धंधे का खुलासा किया है. शुक्रवार को थाना प्रभारी चंचल कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर 710 लीटर अवैध डीजल बरामद किया. इस कार्रवाई में दुकान संचालक आसिफ अंसारी और उसके दो सहयोगी मुस्तकीम अंसारी व मोहम्मद सलाम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. छापेमारी में डीजल को 20 लीटर के 19 प्लास्टिक ड्रम, 15 लीटर के 4 ड्रम, और 10 लीटर के 27 टीन में पाये गये, जिसका दुकान संचालक कोई वैध रसीद नहीं दिखा सका. तीनों आरोपी बिहार के निवासी हैं. कुजू में रुंगटा प्लांट के कारण भारी वाहनों की आवाजाही होती है, जिससे बड़े वाहनों से डीजल निकाल कर बेचने का काम हो रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

