22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan news: डायलिसिस सेंटर में मिलीं कमियां, जिम्मेवारों को लगायी फटकार

डीडीसी ने किया सरायकेला सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण

सरायकेला. सरायकेला सदर अस्पताल के डायलिसिस सेंटर व ब्लड बैंक का मंगलवार को डीडीसी ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डायलिसिस सेंटर में काफी कमियां पायी गयी. इस पर डीडीसी ने अस्पताल के अधिकारियों की जमकर क्लास लगायी. सेंटर का संचालन कर रहे एजेंसी से एमओयू के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यहां पर नि:शुल्क डायलिसिस होने के बाद भी मरीज बाहर पैसे देकर इलाज करवा रहे हैं. सरायकेला, राजनगर, कुचाई, खरसावां व आसपास के डायलिसिस के कई मरीज हैं, जो जानकारी के अभाव में पैसे देकर बाहर प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. कहा कि यहां केवल एक ही मरीज डायलिसिस के लिए रजिस्टर्ड है. एजेंसी द्वारा इसकी जानकारी और प्रचार-प्रसार नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण मरीज बाहर जाकर इलाज करा रहे हैं. डीडीसी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सदर अस्पताल में डायलिसिस सुविधा के बारे में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि केंद्र में दो डायलाइजर मशीनें हैं, जिनमें से एक खराब है और एक चालू स्थिति में है. डीडीसी ने खराब मशीन की मरम्मत 15 दिनों के भीतर कराने का निर्देश दिया.

पीपीपी मोड पर संचालित डायलिसिस सेंटर, दीवारों में दरारें

डीडीसी ने बताया कि यह सेंटर पीपीपी मोड पर संचालित हो रहा है, लेकिन भवन की दीवारों में बड़े-बड़े क्रैक आ चुके हैं. भवन जर्जर स्थिति में होने के कारण सिविल सर्जन ने कहा कि इसके जीर्णोद्धार का प्रस्ताव भेजा गया है. डीडीसी ने यहां पदस्थापित तकनीशियनों से बातचीत कर डायलिसिस प्रक्रिया की जानकारी भी ली.

वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था नहीं

निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने वेस्ट मैनेजमेंट की स्थिति पर भी सवाल उठाया. तकनीशियनों से पूछने पर पता चला कि उन्हें इसके बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है. इस पर डीडीसी ने एजेंसी को एमओयू के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया है.

ब्लड बैंक का भी किया निरीक्षण

निरीक्षण के क्रम में डीडीसी ने ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एलिसा जांच की प्रक्रिया और ब्लड संग्रह से लेकर जांच तक की व्यवस्था की जानकारी ली. ब्लड सेपरेशन यूनिट के बारे में पूछने पर सिविल सर्जन डॉ सरयू प्रसाद सिंह ने बताया कि यूनिट लगाने के लिए अधिक जगह की आवश्यकता है. वर्तमान में जगह की कमी है, इसलिए ब्लड बैंक के ऊपर नया भवन निर्माण कर यूनिट स्थापित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel