सरायकेला. सरायकेला समाहरणालय स्थित सभागार में डीडीसी रीना हांसदा की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में खाद्यान्न आपूर्ति, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, दाल-भात योजना, डाकिया योजना, धान अधिप्राप्ति एवं भुगतान, चावल दिवस, सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड, ई-केवाइसी सहित विभाग द्वारा संचालित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी. डीडीसी ने निर्देश दिया कि सभी राशन कार्डधारियों को समय पर और निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध हो, यह हर हाल में सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि जिन 10 डीलरों का वितरण प्रतिशत कम है, उनके स्टॉक का भौतिक सत्यापन कर वितरण में कमी के कारणों की जांच की जाए और दोषी पाए जाने पर उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए. डीडीसी ने कहा कि पीडीएस डीलरों द्वारा राशन वितरण में अनियमितता से संबंधित प्राप्त शिकायतों की गंभीरता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. पैक्स केंद्रों के संचालन में पारदर्शिता बनाए रखने एवं किसानों को धान बिक्री के एवज में समय पर भुगतान सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया.
4-5 महीने से खाद्यान्न नहीं लेने वालों को सूची से हटाएं
बैठक में निर्णय लिया गया कि ऐसे राशन कार्डधारियों, जिन्होंने पिछले 4-5 महीनों से खाद्यान्न का उठाव नहीं किया है या जिनका ई-केवाइसी नहीं हो पाया है, उनका ग्रामसभा के माध्यम से सत्यापन कर नियम के अनुसार नाम विलोपित किया जाए. कार्डधारियों की सुविधा के लिए नजदीकी डीलर से टैगिंग/री-टैगिंग की प्रक्रिया का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि लाभुकों को उनके निकटतम डीलर से जोड़ा जा सके. कम वितरण प्रतिशत वाले डीलरों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और यह देखा जाए कि शत-प्रतिशत पात्र लाभुकों को राशन प्राप्त हो रहा है या नहीं. डीडीसी ने सहिया, वीएलइ तथा डीलरों की संयुक्त टीम गठित कर सभी कार्डधारियों का ई-केवाइसी कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़कर कार्ड निर्गत करने के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर ठोस कार्य योजना बनाकर उस पर त्वरित कार्रवाई की जाए.गोदाम में रखे धान का ससमय उठाव व व्यवस्था सुधार के निर्देश
डीडीसी ने जेएसएफसी गोदाम की सुव्यवस्थित व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश देते हुए कहा कि गोदाम में रखे गए धान का ससमय उठाव सुनिश्चित किया जाए. लैम्पस से अधिग्रहीत धान को भी समय पर गोदाम से उठाया जाए ताकि किसानों को शीघ्र भुगतान किया जा सके. उन्होंने गोदाम में साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरा, अग्नि सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो सहित सभी एमओ, गोदाम प्रबंधक, राईस मिलर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
22 से पंचायतों की सफाई व्यवस्था का होगा मूल्यांकन
सरायकेला समाहरणालय सभागार में डीडीसी रीना हांसदा की अध्यक्षता में “स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण को लेकर बैठक हुई. बैठक में डीडीसी ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक महत्वाकांक्षी अभियान है. इसके अंतर्गत 22 जुलाई से ग्राम पंचायतों की स्वच्छता स्थिति का मूल्यांकन किया जायेगा. इसको लेकर सभी विभागीय कर्मियों को जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया है. डीडीसी ने कहा कि अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सिटीजन फीडबैक और एप आधारित फीडबैक प्रणाली के माध्यम से कार्य योजना निर्धारित कर प्रगति लाना अनिवार्य है. उन्होंने निर्देश दिया कि अभियान में सेविका, सहिया, बीपीएम, जेएसएलपीएस बीपीएम, एसएचजी की दीदी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए. अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत संग्रहण, पृथक्करण, कंपोस्टिंग, एवं गड्ढा निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूरा करें. आइइसी गतिविधियों जैसे नुक्कड़ नाटक, रैली, पेंटिंग, दीवार लेखन, पोस्टर प्रदर्शनी आदि के माध्यम से जन-जागरुकता बढ़ाने को भी प्राथमिकता दी जाए.किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं करेंगे बर्दाश्त : डीडीसी
डीडीसी ने स्पष्ट कहा कि अभियान के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी पंचायतों को मूल्यांकन के लिए पूर्ण रूप से तैयार करना एक प्रमुख प्राथमिकता है, ताकि जिले को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त हो सके. बैठक में पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

