सरायकेला.
समाहरणालय परिसर स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने जनता दरबार लगाया. यहां जिले के विभिन्न प्रखंड से आये लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं. उन्होंने कुछ मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया. जनता दरबार में भूमि संबंधी मामले, सीएम मंईयां योजना के आवेदन दिये गये. गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत लहकोठी कांड्रा में रैयती भूमि पर मुख्यमंत्री अबुआ आवास योजना के निर्माण में बांधा उत्पन्न करने, नीमडीह प्रखंड में डायन-प्रताड़ना के मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं होने, नीमडीह प्रखंड में जनप्रतिनिधियों के साथ नियमित बैठक आयोजित करने और योजनाओं की प्रगति संबंधी जानकारी देने, वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ बंद होने, मुख्यमंत्री अबुआ आवास योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पात्र लाभुकों को लाभ प्रदान करने व चांडिल के रसुनिया में जंगली हाथियों से गांव के दर्जनों घरों, फसलों व सामानों की क्षति का आकलन कर पीड़ितों को मुआवजा देने का आग्रह किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

