चांडिल. पश्चिमी बंगाल के बलरामपुर के नामसोल में शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना से तिलाइटांड़, रघुनाथपुर, लेवाटांड़ व मुरु गांव में चीख पुकार मची है. गांव में मातम पसरा है. शुक्रवार देर रात में तिलाइटांड़ के सभी छह लोगों का अंतिम संस्कार किया गया. बाकी तीन युवकों का अपने-अपने गांव में अंतिम संस्कार किया गया. घटना की सूचना पाकर शनिवार को विधायक सविता महतो, सीओ अभिषेक कुमार, थाना प्रभारी संतन कुमार, प्रखंड अध्यक्ष सचिन गोप तिलाइटांड़ गांव पहुंचे. मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाया.
बोलेरो मालिक बृहस्पति महतो की पत्नी है गर्भवती
सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले बोलेरो मालिक बृहस्पति महतो की पत्नी गर्भवती है. जैसे ही दुर्घटना की सूचना उसकी पत्नी को मिली खबर सुनकर बेसुध हो गई. वहीं ग्रामीण चिकित्सक द्वारा मृतक की पत्नी को स्लाइन चढ़ाकर उपचार किया गया. वहीं रघुनाथपुर निवासी चंद्रमोहन महतो घर का इकलौता कमाने वाला था. पूरे परिवार की जिम्मेदारी चंद्रमोहन महतो पर थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

