18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : वीर बुरू पगला हाथी टीम विजेता, एक लाख मिले

सरायकेला : चंपाई कप फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

सरायकेला. सरायकेला के बिरसा स्टेडियम में टाइगर क्लब की ओर से दो दिवसीय चंपाई कप फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, भाजपा नेता राजा सिंहदेव आदि उपस्थित थे. फाइनल मुकाबला पुरुष वर्ग में वीर बुरू पगला हाथी व एंजेल सोफी स्पोर्टिंग के बीच खेला गया. इसमें वीर बुरू की टीम विजेता रही. उससे नगद एक लाख दिया गया, जबकि उपविजेता टीम को नगद 60,000 रुपये देकर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में तीसरे नंबर पर व्हाइट डेविल को नगद 22000 रुपये व चतुर्थ स्थान पर रहने वाले एसी ब्लैक को 22000 रुपये नगद दिया गया.

40 प्लस में हांसदा स्टार की टीम चैंपियन

40 प्लस का फाइनल मुकाबला हांसदा स्टार जमशेदपुर व ओल्ड इज गोल्ड रांची के बीच खेला गया. इसमें हांसदा स्टार की टीम विजयी रही. विजेता को नगद 52,000 रुपये दिये गये. उपविजेता को नगद 30000 रुपये मिले. विजेता टीम को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. समापन समारोह में जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को उभारना है. उन्हें उचित मंच प्रदान करना है. उन्होंने खिलाड़ियों को लक्ष्य के साथ खेलने की बात कही. अगले वर्ष प्रतियोगिता में लखटकिया प्रतियोगिता की बात कही.

मैन ऑफ द सीरीज बने सुनील सरदार को मिली साइकिल:

समारोह को भाजपा नेता राजा सिंहदेव, खेल प्रेमी जलेश कवि व समाजसेवी अविनाश सोरेन ने भी संबोधित किया. प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज सुनील सरदार को साइकिल मिली. मैन ऑफ द मैच गोपी सोय, बेस्ट गोलकीपर मानकी को पुरस्कार दिया गया. 40 प्लस में बेस्ट प्लेयर हेमंत कच्छप व दीपक महांती को पुरस्कृत किया गया. मौके पर मंगल कांडेयबुरू, कमल नंदी, मनोज महतो, बबलू सोय, जॉनी अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel