सरायकेला.राजनगर अंचल स्थित रुंगटा माइंस लिमिटेड चालियामा पर कंपनी का दूषित जल खरकई नदी में छोड़ने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीणों ने कहा है कि इससे नदी का पानी प्रदूषित हो रहा है. कंपनी के विरोध में ग्रामीणों ने पोटका पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ आराहासा गांव के लोगों के साथ गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंच कर डीसी को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही इसकी प्रतिलिपि राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल को भी अवगत कराया है. ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी द्वारा लगातार शिकायत के बावजूद नदी में कंपनी का प्रदूषित जल को छोड़ा जा रहा है. ग्रामीणों की समस्याओं पर डीसी ने एक सप्ताह के अंदर मामले की जांच करते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है.
मौके पर ये थे मौजूद
पंचायत समिति सदस्य धनी हेंब्रम, पोटका पंचायत उप मुखिया सुकरमनी तियु, वार्ड सदस्य शकुंतला पूर्ति, अजय मुर्मू, श्रीराम तियू, उदय जारिका, चक्र जारिका, सोनिया जारिका, लखन जारीका, कोरिया हेंब्रम, लक्ष्मी जारीका, पूनम हेंब्रम, चारबी जारिका, जोटेया जारिका, गाने पाडेया आदि—-कोट
कंपनी के गंदे पानी से लगातार नदी का जल दूषित हो रहा है. जिसका असर आम जन जीवन पर पड़ रहा है.- सुकरमनी तियु, उपमुखिया, पोटका राजनगर प्रखंड
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है